scriptSurat News अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन | Surat News Special train between Ahmedabad-MGR Chennai Central | Patrika News

Surat News अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन

locationसूरतPublished: Jul 15, 2019 09:16:39 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

बुकिंग 16 जुलाई से शुरू होगी

surat photo

Surat News अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन वाया वसई रोड चलाने का निर्णय किया है। इसकी बुकिंग 16 जुलाई से शुरू होगी। 06052 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष 5 अगस्त से 30 सितम्बर तक अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार सुबह 9.40 बजे रवाना होगी और शाम 4.55 बजे वसई रोड तथा मंगलवार शाम 5.10 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 06051 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष 3 अगस्त से 28 सितम्बर तक एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार रात 8.10 बजे रवाना होकर अगली रात 10.35 बजे वसई रोड तथा सोमवार सुबह 5.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान के डिब्बे होंगे।
यह नडिय़ाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, लोणावला, पुणे, दौंड, सोलापुर, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकल, गूटी, तड़ीपात्री, येरागुंटला, कडप्पा, राजमपेटा, कोडुरू, रेनिगुंटा एवं अराकोणम स्टेशनों पर ठहरेगी।


गैस रिसाव से आग लगी, पांच झुलसे
सूरत. कड़ोदरा क्षेत्र में ताती थैया सोनीपार्क में रविवार तडक़े तीन बजे गैस रिसाव से फ्लैश फायर की घटना हुई, जिसमें पांच जने झुलस गए। सभी को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोनी पार्क सोसायटी निवासी ओमप्रकाश त्रिभुवन गौड़ (24), रोहित दलप्रताप गौड़ (18), जयलाल भगत सिंह (22), रामबहादुर सिंह (28), शिवप्रताप गौड़ (19) अलग-अलग मिल में नौकरी करते हैं। सभी मूल रूप से ओडिशा के गंजाम जिले के निवासी हैं। शनिवार रात खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे। तडक़े तीन बजे अचानक घर में आग लग गई। नींद में होने के कारण सभी झुलस गए। उन्हें 108 एम्बुलेंस से स्मीमेर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी विभाग में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भर्ती कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो