script

surat news हीरा उद्योग में मंदी के कारण रुपए संभालकर खर्च करने की नसीहत

locationसूरतPublished: Jul 20, 2019 09:17:54 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

हीरा कारखाने के आगे सूचना लगा फोटो हो रहा वायरल

file

surat news हीरा उद्योग में मंदी के कारण रुपए संभालकर खर्च करने की नसीहत

सूरत
हीरा उद्योग में मंदी के कारण कई कारखानों में से श्रमिक निकाले जा रहे हैं और कई कारखाने बंद हो गए हैं। ऐसे में एक यूनिट के बाहर हीरा श्रमिकों से कम खर्च करने की नसीहत देता हुआ नोटिस बोर्ड का फोटो वायरल हो रहा है।
हीरा कारखाने के बाहर लगे नोटिस बोर्ड में यह बताया गया है कि हीरा व्यापार में मंदी के कारण हीरे बिक नहीं रहे हंै। इसलिए उत्पादन नही किया जाएगा। हीरा कारखानों में दो-तीन महीने का वेकेशन रखा जाएगा। इसलिए हीरा श्रमिकों से अपील है कि वह अपने रुपए यहां-वहां खर्च करने के बजाय बचाकर रखें। यह फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फोटो के कारण हीरा उद्योग की मंदी की भयानकता दिख रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले आठ महीनों से हीरा उद्योग में लगातार निर्यात में कमी आ रही है। जून महीने में भी कट और पॉलिश्ड हीरों के निर्यात में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में भी तेजी के आसार नहीं नजर आ रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो