surat news; सूरत में नई मशीन से पानी और केमिकल की बचत होगी
कपड़ा उद्योग प्रदूषण भी कम होगा

सूरत
नई टैक्नोलॉजी की ओर आगे बढ़ रहे सूरत के कपड़ा उद्योग में रविवार को आठ हेड की डिजिटल प्रिन्ट की मशीन लांच हुई। भारत में पहली बार सूरत में यह मशीन लांच की गई। 25 लाख रुपए से शुरू होने वाली इस मशीन से पानी, बिजली और केमिकल की बचत होगीसांसद सी.आर पाटिल ने सचिन जीआइडीसी में एक कार्यक्रम के दौरान इसे लांच किया।
साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर एसोसिएशन के प्रमुख जीतू वखारिया ने बताया कि मंदी से जूझ रहे और पुराने ढंग से उत्पादन में जुटे सूरत के कपड़ा उद्योग को यह नई दिशा देगा। अभी तक डाइंग प्रिन्टिंग यूनिटो में डिजाइनिंग डिपार्टमेन्ट, आर्टिस्टे्रशन डिपार्टमेन्ट आदि में बनाना पड़ता था, लेकिन इस मशीन के कारण वह नहीं रखना पड़ेगा। 25 लाख रुपए से शुरू होने वाली इस मशीन से पानी, बिजली और केमिकल की बचत होगी। इससे कपड़ा उद्यमियों को आर्थिक बचत भी होगी। इससे कपड़ा उद्योग प्रदूषण भी कम होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज