SURAT NEWS: टीम आशाएं ने संभाला मिशन आईएएस 100 का जिम्मा
सूरतPublished: Oct 10, 2023 09:29:12 pm
- माहेश्वरी समाज का कार्यक्रम :


SURAT NEWS: टीम आशाएं ने संभाला मिशन आईएएस 100 का जिम्मा
सूरत. शिक्षा के क्षेत्र में पहचान बना चुकी सूरत माहेश्वरी समाज की टीम आशाएं ने मिशन आईएएस 100 की जिम्मेदारी संभाली है। समाज के प्रतिभावान युवक-युवतियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से टीम आशाएं ने रियूनियन समारोह का आयोजन कर मिशन आईएएस 100 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा की अगुवाई में समाज स्तर पर देशभर में मिशन आईएएस 100 जैसे महत्वपूर्ण प्रकल्प के लिए समिति की रचना की गई है। समिति में अध्यक्ष श्रीकांत बालदी (आईएएस), प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर किशनप्रसाद दरक व टीम आशाएं के मुख्य सूत्रधार सूरत के कृष्णकांत भट्टड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूरत में इस सिलसिले में बैठक का आयोजन रियूनियन समारोह के रूप में किया गया। इस दौरान मिशन आईएएस 100 संबंधी आवश्यक जानकारी सभी को दी गई। इस मौके पर महासभा के कार्यसमिति सदस्य मुरली सोमानी, गुजरात प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम भंडारी, सूरत ज़िला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज, सचिव अतिन बाहेती, महिला संगठन की सचिव प्रतिभा मोलासरिया,युवा संगठन के अध्यक्ष दीपक मालानी व सचिव अभिषेक चांडक, माहेश्वरी विद्यापीठ के अध्यक्ष महेन्द्र झवंर, माहेश्वरी शिक्षण संस्थान के कुंजबिहारी तोतला, समाज के अग्रणी नरेन्द्र साबू, मनीष जाजू, नवल राठी, श्याम राठी, शैलेश चांडक, गिरधारी साबू, रंगनाथ भट्टड, पवन चांडक के अलावा टीम आशाए के मनीष सारड़ा, विजय भट्टड, श्वेता जाजू, भगवतीप्रसाद गग्गड़ व शोभा बजाज, सुमन काबरा, चंचल बच्चानी, रेखा मंत्री, मोहित तापड़िया, दिनेश सोनी आदि मौजूद रहे।