surat news : न मोबाइल लूटा और न ही रुपए, बस सीने में चाकू घोंप दिया
surat news :
- लिम्बायत में अज्ञात कारणों से टेम्पो चालक की हत्या
- देर रात टेम्पो पार्क कर पैदल घर लौट रहा था

सूरत. लिम्बायत थानाक्षेत्र के कृष्णानगर इंडस्ट्रियल एस्टेट में शनिवार रात किसी ने धारदार हथियारों से हमला कर एक टेम्पो चालक की हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लिम्बायत रतनजीनगर निवासी सुभान खान पुत्र बरफात खान पठान (35) बिहार के रोहतास का मूल निवासी था और इंडस्ट्रियल एरिया में टेम्पो चलता था। शनिवार रात करीब ग्यारह बजे वह अपने काम से पैदल घर लौट रहा था। उस दौरान कृष्णा इंडस्ट्रियल एस्टेट के प्लॉट नम्बर ४१ के निकट किसी ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया। उसके सीेने में दाईं तरफ गहरा घाव लगने से वह वहीं ढेर हो गया। किसी राहगिर ने उसे देखा तो स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में उसके पुत्र सैफ अली खान ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वह प्रतिदिन रात में उसी रास्ते से पैदल घर लौटता था। उसके जेब में दो-तीन सौ रुपए थे। वे जेब में ही मिले है। इसलिए पुसिल को हत्या लूट के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से हुई होने की आशंका है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज