scriptSURAT NEWS: The eternal flame is the echo of immense illusion today | SURAT NEWS: अखंड ज्योत है अपार माया...की गूंज आज | Patrika News

SURAT NEWS: अखंड ज्योत है अपार माया...की गूंज आज

locationसूरतPublished: Aug 14, 2023 08:34:07 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

-श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के वार्षिकोत्सव की शुरुआत होगी राष्ट्रभक्ति के साथ :

 

SURAT NEWS: अखंड ज्योत है अपार माया...की गूंज आज
SURAT NEWS: अखंड ज्योत है अपार माया...की गूंज आज
सूरत. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सरसाना में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कन्वेंशन सेंटर के प्लेटिनम हॉल में बाबा श्याम का गुणगान श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के साथ होगा। हॉल में बाबा के श्रृंगारित दरबार में श्यामभक्ति का रंग राष्ट्रभक्ति के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान चढ़ता नजर आएगा।आयोजक श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के सुशील चिरानिया ने बताया कि समिति के 20वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के श्रीगणेश व मातृभूमि के यशोगान राष्ट्रगीत के साथ सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर होगी। इसके बाद 9 बजकर 31 मिनट से अखंड ज्योत है अपार माया, श्यामदेव की प्रबल छाया...चौपाई के साथ श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के माध्यम से बाबा श्याम का गुणगान किया जाएगा। पाठवाचक राकेश अग्रवाल व अशोक शर्मा के साथ कई श्रद्धालु पाठ के माध्यम से श्यामभक्ति के रससागर में गोते लगाएंगे। समिति के पवन गोयल ने बताया कि श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्थल तक श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.