SURAT NEWS: शोभायात्रा में उमड़ा समाज, मुख्य कार्यक्रम आज
सूरतPublished: Feb 23, 2023 09:36:46 pm
-तीन दिवसीय सीरवी समाज भवन व आईजी वाटिका उद्घाटन समारोह
-भजन संध्या में गूंजे भजन व झूमे श्रद्धालु, धर्मगुरु की अगवानी में सीरवी समाज ने बिछाए पलक-पांवड़े


SURAT NEWS: शोभायात्रा में उमड़ा समाज, मुख्य कार्यक्रम आज
सूरत. सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवानसाहब माधवसिंह के सूरत आगमन पर गुरुवार को समाज ने पलक-पांवड़े बिछा दिए। दीवानसाहब के स्वागत का सिलसिला सूरत एयरपोर्ट से सीरवी समाज भवन तक चला। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष मौजूद रहे। धर्मगुरु दीवानसाहब माधवसिंह सीरवी समाज की ओर से परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित नवनिर्मित सीरवी समाज भवन व आईजी वाटिका के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए विशेष रूप से सूरत आए हैं।