scriptsurat news-सूरत में अब तक्षशिला कांड नहीं हो इसलिए जागे उद्यमी | surat news- There is no longer Taxila scandal in Surat, so entrepreneu | Patrika News

surat news-सूरत में अब तक्षशिला कांड नहीं हो इसलिए जागे उद्यमी

locationसूरतPublished: Aug 08, 2019 09:00:57 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

सचिन फायर स्टेशन को मिला फायर टैंकर

file

surat news-सूरत में अब तक्षशिला कांड नहीं हो इसलिए जागे उद्यमी


सूरत
सूरत में तक्षशिला अग्निकांड के बाद उद्यमी सचेत हो गए हैं। सचिन नोटिफाइड एरिया के बोर्ड ऑफ मैनेजमेन्ट की 42वीं मीङ्क्षटग में सचिन फायर स्टेशन को फायर टैंकर देने का फैसला किया गया।
बोर्ड के चेयरमैन महेन्द्र रामोलिया की अध्यक्षता में मिली मीटिंग में नए फायर टैंकर, फायर व्हीकल, एम्ब्यूलनस आदि की सुविधा पर चर्चा की गई। चर्चा में इन सभी की जरूरत होने पर भार दिया गया। इसे देखते हुए सचिन फायर स्टेशन को फायर टैंकर फायर ओफिसर के लिए फायर व्हीकल और एक एम्ब्यूलेन्स देने का फैसला किया गया। रामोलिया ने बताया कि सचिन जीआइडीसी राज्य की दूसरे नंबर की जीआईडीसी है। यहां की औद्योगिक इकाइयों में लगभग ढाई लाख श्रमिक काम करते हैं ऐसे में यदि कोई अनिच्छनीय घटना हो तो इन साधनो के सहारे मदद मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि फायर सेफ्टी की सुविधा बढ़ जाने से उद्यमियों के लिए बड़ी सुलभता रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो