खेमीशक्ति दादी मंगलपाठ कल
सूरत. श्रीखेमीशक्ति दादी सेवा समिति द्वारा 13वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को खेमीशक्ति दादी मंगलपाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति ने बताया कि इस अवसर पर दादी का दरबार सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में सजाया जाएगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष ज्योत प्रज्जवलन के बाद श्रीखेमीशक्ति दादी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगलपाठ का वाचन पाठवाचक उज्जवल खाखोलिया द्वारा किया जाएगा। पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर भजन व नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। बाद में आयोजित भजन संध्या में बॉलीवुड गायिका कविता पौड़वाल भजनों व धमाल की प्रस्तुति देगी।
सूरत. श्रीखेमीशक्ति दादी सेवा समिति द्वारा 13वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को खेमीशक्ति दादी मंगलपाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति ने बताया कि इस अवसर पर दादी का दरबार सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में सजाया जाएगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष ज्योत प्रज्जवलन के बाद श्रीखेमीशक्ति दादी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगलपाठ का वाचन पाठवाचक उज्जवल खाखोलिया द्वारा किया जाएगा। पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर भजन व नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। बाद में आयोजित भजन संध्या में बॉलीवुड गायिका कविता पौड़वाल भजनों व धमाल की प्रस्तुति देगी।
कल निकलेगी कलश यात्रा
सूरत. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन शनिवार से अडाजन में रिजेंट स्कवेयर के ज्ञान मंदिर में किया जाएगा। कथा की शुरुआत में शुक्रवार शाम छह बजे गंगेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर कथास्थली ज्ञानमंदिर पहुंचेगी। 13 मई तक आयोजित भागवत कथा में प्रतिदिन शाम साढ़े पांच से रात्रि साढ़े आठ बजे तक ब्रह्मचारी गौरांग महाराज कथा का श्रवण कराएंगे।
सूरत. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन शनिवार से अडाजन में रिजेंट स्कवेयर के ज्ञान मंदिर में किया जाएगा। कथा की शुरुआत में शुक्रवार शाम छह बजे गंगेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर कथास्थली ज्ञानमंदिर पहुंचेगी। 13 मई तक आयोजित भागवत कथा में प्रतिदिन शाम साढ़े पांच से रात्रि साढ़े आठ बजे तक ब्रह्मचारी गौरांग महाराज कथा का श्रवण कराएंगे।