scriptSURAT NEWS: भक्तिभाव के साथ आज बिताएंगे साल के आखिरी पल | SURAT NEWS: Today will spend the last moments of the year with devotio | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: भक्तिभाव के साथ आज बिताएंगे साल के आखिरी पल

-नववर्ष के आगमन की तैयारी-शहर में अखंड हनुमान चालीसा पाठ, गणेश शोभायात्रा, सुंदरकाण्ड पाठ जैसे कई धार्मिक कार्यक्रमों के होंगे आयोजन

सूरतDec 31, 2022 / 10:44 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: भक्तिभाव के साथ आज बिताएंगे साल के आखिरी पल

SURAT NEWS: भक्तिभाव के साथ आज बिताएंगे साल के आखिरी पल

सूरत. वर्ष 2022 का अंतिम दिन 31 दिसम्बर शनिवार सूरत महानगर में ज्यादातर धार्मिक कार्यक्रमों के नाम रहेगा। नए साल के स्वागत में शनिवार को धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से किए जाएंगे। यह सिलसिला एक जनवरी को भी शहर में अलग-अलग स्थलों पर चलेगा। साल के आखिरी दिन शनिवार को शहर में अखंड हनुमान चालीसा पाठ, गणेश शोभायात्रा, सुंदरकाण्ड पाठ, सामाजिक सेवा के कई कार्यक्रमों का दौर चलता रहेगा।

-रणतभंवर की निकलेगी शोभायात्रा, फिर गूंजेंगे भजन


श्रीरणतभंवर गणेश परिवार की ओर से शनिवार को श्रीरणतभंवर रणथम्भौर गणेशजी महाराज की पहली बार शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद अलथान में भजन संध्या, महाआरती आदि के आयोजन किए जाएंगे। परिवार की ओर से शनिवार सुबह सात बजे त्रिनेत्र गजानंद गणेश रणथम्भौर सरकार की शोभायात्रा घोडदौडऱोड स्थित अग्रवाल समाज भवन से बाजे-गाजे के साथ निकाली जाएगी। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर अलथान स्थित जेएमडी हॉल पहुंचेगी और यहां दोपहर बाद में भजन संध्या व शाम को महाआरती आदि के आयोजन किए जाएंगे।
तुलसी यात्रा से शुरू हुआ नानीबाई रो मायरो

सूरत. शहर के परवत पाटिया विस्तार स्थित सिलीकॉन पैलेस प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय नानीबाई रो मायरो की शुरुआत शुक्रवार सुबह तुलसी यात्रा से की गई। पीले वस्त्रों में महिला-पुरुष यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल रहे। धनुर्मास के अंतर्गत आयोजित तुलसी यात्रा बाजे-गाजे के साथ सिलिकॉन से मुरली सर्कल होते हुए आई माता रोड से वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। पोथी यजमान रवि बंसल ने बताया कि प्रथम दिन की कथा में कथाकार सुरेश जोशी ने भक्त नरसी मेहता के जीवन चरित्र का विस्तृत वर्णन किया और कृष्ण महिमा का संगीतमय गुणगान किया। भक्तों के लिए भगवान किसी भी रूप में आते हैं और अपनी प्रभुता को भूलकर भक्त की सेवा में जुट जाते है। बाई मीरा, कर्मा, तुकाराम, ध्रुव, प्रहलाद, पुंडलिक के जीवन में भगवान श्रीकृष्ण ने कई भक्तिमय चमत्कार किए। कथा के दौरान सिलिकॉन पैलेस के बिलेश्वर महादेव प्रांगण में श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य भी किया। कथा की पूर्णाहुति रविवार को होगी।
SURAT NEWS: भक्तिभाव के साथ आज बिताएंगे साल के आखिरी पल

Hindi News / Surat / SURAT NEWS: भक्तिभाव के साथ आज बिताएंगे साल के आखिरी पल

ट्रेंडिंग वीडियो