scriptSurat News : दो बैंक शाखाओं में आग लगने से अफरा-तफरी | Surat News : Two bank branches shuddering on fire | Patrika News

Surat News : दो बैंक शाखाओं में आग लगने से अफरा-तफरी

locationसूरतPublished: Jul 23, 2019 08:46:35 pm

सेंट्रल बैंक की लालगेट शाखा में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

p

Surat News : दो बैंक शाखाओं में आग लगने से अफरा-तफरी

सूरत. सेंट्रल बैंक की लालगेट शाखा में मंगलवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ऑफिस में रखी फाइलें तथा कम्प्यूटर जल गया। अडाजण क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी सोमवार को आग लग गई थी

दमकल विभाग के मुताबिक सेंट्रल बैंक की लालगेट शाखा में सुबह करीब दस बजे अचानक आग लग गई। बैंक से धुआं निकलते देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। ऑफिस में रखी फाइलें और कम्प्यूटर जल गया। इसके अलावा फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले सोमवार सुबह अडाजण क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। यहां भी आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। दमकल विभाग के मुताबिक अडाजण में गेल टावर के पास बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से सोमवार सुबह धुआं निकलने पर पता चला कि अंदर आग लगी है। बैंक प्रबंधक समेत स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि बैंक के कैश काउंटर के पंखे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। बैंक बंद होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो