scriptSurat News : चेक रिटर्न मामले में दो साल की कैद | Surat News : Two years of imprisonment in case of check return | Patrika News

Surat News : चेक रिटर्न मामले में दो साल की कैद

locationसूरतPublished: Jul 11, 2019 08:39:44 pm

Surat News : रिटर्न चेक की राशि से दुगने जुर्माने की सजा

logo

Surat News : चेक रिटर्न मामले में दो साल की कैद

सूरत. चेक रिटर्न के मामले में आरोपित वराछा के एक व्यापारी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल की कैद और रिटर्न चेक की राशि से दुगने जुर्माने की सजा सुना दी।

कापोद्रा में कमल पार्क सोसायटी निवासी विपुल डाह्या किकाणी ने अधिवक्ता आर.बी.मेंदपरा के जरिए अश्विनी कुमार रोड की सौराष्ट्र सोसायटी निवासी व्यापारी मयूर शंकर के खिलाफ कोर्ट में चेक रिटर्न की शिकायत की थी। विपुल प्लेन कपड़े पर एम्ब्रॉयडरी वर्क कर लेस पट्टी का व्यापार करता है। आरोप के मुताबिक वर्ष 2016 में मयूर ने विपुल से 2.02 लाख रुपए का माल उधार खरीदा था और पेमेंट के तौर पर चेक लिखकर दिया था। चेक जमा करवाने पर बैंक से रिटर्न हो गया तो विपुल ने उसे नोटिस भेजा था, लेकिन इसका जवाब नहीं मिला तो कोर्ट में शिकायत की गई थी। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में सफल रहा। कोर्ट ने अंतिम सुनवाई के बाद मयूर शंकर को दोषी करार देते हुए दो साल की कैद और 4.04 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो