SURAT NEWS: उपराष्ट्रपति सूरत आएंगे, तैयारियां हो गई तेज
सूरतPublished: Oct 09, 2022 09:43:45 pm
नागरिक अभिवादन समारोह का आयोजन राजस्थान-हरियाणा समाज की ओर से घोड़दौडऱोड स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में शाम सात बजे से किया जाएगा


SURAT NEWS: उपराष्ट्रपति सूरत आएंगे, तैयारियां हो गई तेज
सूरत. हाल ही में उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित जगदीप धनखड़ 13 अक्टूबर को नागरिक अभिवादन समारोह में शामिल होने सूरत आएंगे। समारोह का आयोजन राजस्थान-हरियाणा समाज की ओर से घोड़दौडऱोड स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में शाम सात बजे से किया जाएगा। समारोह के सिलसिले में आयोजक समाज की ओर से तैयारियां जोर-शोर से जारी है। रविवार को इस सिलसिले में पहले भाजपा कार्यालय व बाद में सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में जरूरी बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवासी राजस्थानियों के विभिन्न समाज व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। यहां पर पार्टी के महामंत्री किशोर बिंदल ने आयोजन संबंधी जानकारी दी। इसके बाद सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में भी बैठक का आयोजन किया गया। यहां पर नागरिक अभिवादन समारोह की तैयारियों के बारे में किशोर बिंदल, पार्षद रश्मि साबू, कैलाश हाकिम, अनुराग कोठारी आदि ने जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि 13 अक्टूबर की शाम इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में राजस्थान मूल के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष व सांसद पीपी चौधरी, देवजी पटेल, सीपी जोशी भी समारोह में रहेंगे। समारोह में गायक प्रकाश माली व अन्य भी मंच पर मौजूद रहेंगे।