scriptsurat news- सांसदो से मिलकर वीवर्स आरसेप का करेंगे विरोध | surat news- vivarsh protest rcep | Patrika News
सूरत

surat news- सांसदो से मिलकर वीवर्स आरसेप का करेंगे विरोध

चीन से यदि यह कोन्ट्राक्ट हो जाता है तो वहां से बड़े पैमाने पर ड्यूटी बिना के कपड़े आना शुरू हो जाएगा

सूरतSep 28, 2019 / 08:58 pm

Pradeep Mishra

surat news- सांसदो से मिलकर वीवर्स आरसेप का करेंगे विरोध

surat news- सांसदो से मिलकर वीवर्स आरसेप का करेंगे विरोध

सूरत
भारत सरकार नवंबर मे चीन सहित 14 एशियन दशों के साथ रीजनल कोम्प्रेहन्सिव इकोनोमिक पार्टनरशिप कोन्ट्राक्टर करने जा रही है। इसके विरोध में सूरत, भिवंडी और मालेंगांव के वीवर्स संगठनों की मीटिंग शनिवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स में मिली।
मीटिंग में सभी वीवर्स संगठनों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करने का फैसला करने का मन बनाया है। उनका कहना है कि चीन से यदि यह कोन्ट्राक्ट हो जाता है तो वहां से बड़े पैमाने पर ड्यूटी बिना के कपड़े आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में मंदी से पीडित कपड़ा उद्योग की हालत और खराब हो जाएगी। सरकार ने इस निर्णय के बारे में बड़े कपड़ा संगठनों को अनजान रखा है। इसलिए अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए वह पहले सूरत और नवसारी के सांसद और बाद में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिलेंगे।उल्लेखनीय है कि कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि केन्द्र सरकार के इस फैसले के कारण कपड़ा उद्योग कौ चौपट होने का भय है और हजारो श्रमिकों के बेरोजगार होने का संकट फैल जाएगा।

Home / Surat / surat news- सांसदो से मिलकर वीवर्स आरसेप का करेंगे विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो