SURAT NEWS: थोड़ा ही चलो मगर पैदल जरूर चलो
सूरतPublished: Oct 08, 2023 09:35:25 pm
- सडन कार्डियाक डेथ मामले में जीवन आदर्श उत्कर्ष परिषद की ओर से माहेश्वरी भवन में कार्यक्रम आयोजित


SURAT NEWS: थोड़ा ही चलो मगर पैदल जरूर चलो
सूरत. खेल के मैदान में, कसरत करते जिम में और रस्ते चलते लोगों की हृदयाघात से हो रही मौत के मामले में सजगता जरूरी है। कार्डियो पल्मोनेरी रिससिटेशन (सीपीआर) के बारे में जहां सभी को जानकार होना चाहिए वहीं, थोड़ा ही सही मगर पैदल जरूर चलना चाहिए। संभव हो तो दूसरी-तीसरी मंजिल तक लिफ्ट को अवॉइड करें और थोड़ी दूर जाने के लिए वाहन से भी परहेज रखें। यह बात रविवार सुबह शहर के जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अपूर्व वसावड़ा ने सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में जीवन आदर्श उत्कर्ष परिषद व श्रीमाहेश्वरी भवन समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता सेमिनार में कही।