scriptSurat News-यार्न बाजार को पता नहीं लगी किसकी नजर | Surat News-Yarn market did not know whose eyes | Patrika News

Surat News-यार्न बाजार को पता नहीं लगी किसकी नजर

locationसूरतPublished: Aug 18, 2019 08:21:28 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

अभी तक नहीं शुरू हुई अपेक्षा अनुसार खरीदयार्न बाजार समीक्षा

file

Surat News-यार्न बाजार को पता नहीं लगी किसकी नजर

सूरत
्िरफनिश्ड फैब्रिक्स में व्यापार ठीक होने के कारण यार्न कारोबार भी बीते सप्ताह ठीक रहा। वीवर्स की ओर से आवश्यकतानुसार खरीद की जा रही है। फिलहाल यार्न की कीमत स्थिर रही, लेकिन डॉलर के दाम बढ़े हैं ऐसे में यार्न की डिमांड निकली तो कीमत बढ़ सकती है।
यार्न बाजार के सूत्रों का कहना है कि ग्रे की ज्यादातर क्वॉलिटी में इन दिनों मध्यम खरीद हो रही है। इसलिए वीवर्स भी सभी प्रकार के यार्न की खरीद कर रहे हैं। कुछ दिनों तक मंदी में डूबे यार्न बाजार में इन दिनों अच्छा माहौल है। हालाकि अभी भी यार्न व्यवसायी अच्छे व्यापार की उम्मीद कर रहे हैं। यार्न व्यवसायी बकुलेश पंड्या और राकेश कंसल ने इस बारे में बताया कि बीते सप्ताह यार्न कारोबार अच्छा रहा। तमाम क्वॉलिटी में दाम स्थिर रहे। हालाकि डॉलर की बढ़ी कीमत के कारण आगामी दिनों में दाम बढ़ सकते हैं। नायलोन यार्न में बीते सप्ताह कारोबार मध्यम रहा। यार्न व्यवसायी विनय अग्रवाल ने बताया कि वीवर्स की ओर से खरीद ठीक रही। आने वाले दिनों में व्यापार अच्छा चलने की उम्मीद है। बीते सप्ताह तमाम क्वॉलिटी में दाम यथावत रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो