Surat News उल्टी-दस्त से युवक की मौत
न्यू सिविल अस्पताल में डेंगू के 12, टाइफाइड के 80 मरीज भर्ती

सूरत.
शहर में मानसून की शुरुआत के साथ मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। भटार क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की गुरुवार को उल्टी-दस्त से मौत हो गई। न्यू सिविल अस्पताल में जून में डेंगू के बारह मरीजों समेत मौसमी बीमारियों के 167 मरीज दर्ज हुए हंै।
सूत्रों ने बताया कि भटार में तलाव फलिया निवासी जीतेश रमण राठौड़ (25) को एक जुलाई से उल्टी-दस्त की तकलीफ थी। उसने निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। बुधवार रात उसकी तबीयत गंभीर हो गई। गुरुवार सुबह वह नहीं जागा। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया तो उसके मृत होने की जानकारी मिली। मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि बारिश में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ जाते हैं।
न्यू सिविल अस्पताल के रिकॉर्ड विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जून में डेंगू के बारह मरीज भर्ती हुए। इसके अलावा टाइफाइड के अस्सी, बुखार के 44 और उल्टी-दस्त के 31 मरीज भर्ती किए गए। चिकित्सकों ने बताया कि जुलाई-अगस्त में सतर्क रहने की जरूरत है। तबीयत खराब होने पर उसे गंभीरता से लें और तुरंत नजदीक के अस्पताल में इलाज करवाएं।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज