शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने शुक्रवार को मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि आठ बजे से होगी। डूमस रोड शाम से ही आम यातायात के लिए बंद दिया जाएगा। गोवर्धन हवेली के निकट से दौड़ की शुरुआत होगी। गोवर्धन हवेली के निकट से दौड़ को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। कार्यक्रम में गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी, समेत अन्य गणमान्य भी मौजूद रहेगें।
गोवर्धन हवेली पर स्टार्ट प्वाइंट से धावक अठवागेट की ओर केबल ब्रिज जाएगें। वहां अडाजण में केबल ब्रिज के छोर से यू टर्न लेते हुए फिर से डूमस रोड लौटेंगे और अठवागेट जाएगें। अठवागेट से यू टर्न लेकर डूमस रोड पर एसके नगर चौराहे तक जाएगें। वहां से स्टार्ट प्वाइंट लौटेगें। वहीं पर दौड़ खत्म होगी। दौड़ के विजेताओं और समय का निर्धारण करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरण लगाए गए है।
धावकों को उत्साह बढ़ाने के लिए सिंगर किंजल दवे व पार्थिव गोहिल के भी सूरत आने की संभावना हैं। कार्यक्रम में आयोजन में सहयोग देने वाले शहर के अग्रणी उद्योगपति, समाजिक संगठनों के स्वयं सेवक, केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को ओरो यूनिवसिर्टी में मैराथन एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्टॉल लगाए गए।
35000 ने करवाया रजिस्ट्रेशन आयोजकों का कहना है कि नाइट मैराथन में हिस्सा लेने के लिए करीब 35 हजार लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। जिनमें हॉफ मैराथन 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की दौड़ में करीब 2500 धावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं जबकि ५ किलोमीटर की दौड़ के लिए सबसे अधिक 32 हजार लोगों ने नाम दर्ज करवाया हैं।
8 स्थानों पर होगी पार्किंग, विजेताओं को 14 लाख के पुरस्कार दौड़ के लिए समूचे रूट में विभिन्न 21 रिफ्रेशनमेंट सेन्टर बनाए जा रहे हैं। साथ ही जगह जगह शामियाने भी लगाए जा रहे है। आयोजन स्थल पर रूट के दोनों ओर लोगों के लिए आठ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। दौड़ के विजेताओं को 14 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएगें।
मैराथॉन के कारण बंद रहेंगे ये मार्ग अठवागेट से एसके नगर तक मेन रोड (आने-जाने) दोनों तरफ के मुख्य मार्ग।केबल ब्रिज से स्टार बाजार होते हुए एलपी सवानी रोड पर स्टार बाजार से रिवरडेल एकेडमी, मैकडॉनल्ड सर्कल तक दोनों तरफ के मुख्य मार्ग। राहुल राज मॉल चौराहे से जॉली पार्टी प्लॉट चार रस्ता और जॉली पार्टी प्लॉट चौराहे से वाई जंक्शन तक दोनों तरफ रास्ता 30 अप्रेल 2022 को शाम 6 बजे से 1 मई की सुबह 4 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।
----------------
----------------