scriptcovid19 : ‘नए फूल कल फिर डगर में खिलेंगे…. उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे..’ | Surat Police released video of hopeful song in the voice of PSI Panara | Patrika News
सूरत

covid19 : ‘नए फूल कल फिर डगर में खिलेंगे…. उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे..’

– पीएसआई पनारा की आवाज में सूरत पुलिस ने जारी किया उम्मीद भरे गीत का वीडियो

सूरतMay 14, 2021 / 01:09 pm

Dinesh M Trivedi

covid19 : ‘नए फूल कल फिर डगर में खिलेंगे.... उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे..’

covid19 : ‘नए फूल कल फिर डगर में खिलेंगे…. उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे..’

सूरत. बेहद घातक साबित हो रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हर तरफ लाचारी और उदासी का माहौल बना दिया है। वहीं ऐसे माहौल से लोगों को उबारने और नई उम्मीद के साथ सकारात्मकता का भाव पैदा करने के लिए सूरत पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सुंदर गीत का वीडियो अपलोड किया है।
यह शानदार गीत पुलिस महकमें के उप निरीक्षक चंद्रशेखर पनारा ने तैयार किया है। गिटार की धुन के साथ उन्होंने इस मोटीवेशनल गीत को अपनी मधुर आवाज भी दी है। अपने साथियों की मदद से इस गीत की वीडियो एडिटिंग भी करवाई है। इस गीत को सूरत पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह गीत बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
जो लोगों में उदासी भरे दिन जल्द ढलने और पत झड़ के बाद बहार आने की उम्मीद जगा रहा है। गौरतलब हैं कि पुलिस उप निरीक्षक पनारा कोरोना संक्रमण की पहली में लॉकडाउन के दौरान भी लोगों में संक्रमण के प्रति जागरुकता और सकारात्मकता का भाव पैदा करने के लिए पहले भी इस तरह के वीडियो बना चुके है।पुलिसकर्मी होने के साथ साथ वे अच्छे कलाकार भी है।
—————-

Hindi News / Surat / covid19 : ‘नए फूल कल फिर डगर में खिलेंगे…. उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे..’

ट्रेंडिंग वीडियो