यह शानदार गीत पुलिस महकमें के उप निरीक्षक चंद्रशेखर पनारा ने तैयार किया है। गिटार की धुन के साथ उन्होंने इस मोटीवेशनल गीत को अपनी मधुर आवाज भी दी है। अपने साथियों की मदद से इस गीत की वीडियो एडिटिंग भी करवाई है। इस गीत को सूरत पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह गीत बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
जो लोगों में उदासी भरे दिन जल्द ढलने और पत झड़ के बाद बहार आने की उम्मीद जगा रहा है। गौरतलब हैं कि पुलिस उप निरीक्षक पनारा कोरोना संक्रमण की पहली में लॉकडाउन के दौरान भी लोगों में संक्रमण के प्रति जागरुकता और सकारात्मकता का भाव पैदा करने के लिए पहले भी इस तरह के वीडियो बना चुके है।पुलिसकर्मी होने के साथ साथ वे अच्छे कलाकार भी है।
—————-