-पाठ की पूर्णाहुति पर महाआरती चैत्र नवरात्र पर्व के उपलक्ष में वेसू स्थित श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम व परवत पाटिया स्थित नरेंद्र पंचासरा स्मृति भवन में आयोजित गोस्वामी तुलसीकृत श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ की पूर्णाहुति रविवार सुबह में की गई। इस अवसर पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में श्रीमानस मंडल व स्मृति भवन में श्रीरामायण प्रचार समिति की ओर से झांकी, यज्ञ-हवन, महाआरती समेत अन्य कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चैत्र नवरात्र पर्व की पूर्णाहुति के मौके पर शहर में कई श्रद्धालुओं ने घरों में विधिविधान से प्रतिष्ठापित जवारो व अन्य पूजन सामग्री का भी विसर्जन किया और कन्या पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए।
-राजमार्ग का रंग हो गया केसरिया चैत्र नवरात्र की पूर्णाहुति रामनवमी पर्व के साथ रविवार को हो गई और इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद सूरत महानगर इकाई की ओर से दिल्लीगेट के निकट से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी कई झांकियां शामिल रही। बाद में शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ राजमार्ग, भागल, चौक, मक्काईपुल, नानपुरा होकर तापी नदी के नावड़ी घाट पर जाकर विसर्जित की गई। इस दौरान विहिप, बजरंगदल कार्यकर्ताओं की ओर से शारीरिक कौशल का प्रदर्शन भी मार्ग में जगह-जगह किया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल कार्यकर्ताओं के हाथों में भगवा ध्वज से पूरा राजमार्ग केसरिया मय बना दिखाई दिया।

