scriptSurat/ रिकवरी रेट घटने लगा, नए 266 पॉजिटिव मामले , दो की मौत | Surat Recovery rate started declining, 266 new positive cases, two dea | Patrika News

Surat/ रिकवरी रेट घटने लगा, नए 266 पॉजिटिव मामले , दो की मौत

locationसूरतPublished: Nov 30, 2020 11:39:30 pm

अठवा और रांदेर जोन में काबू में नहीं आ रहा संक्रमण

Surat/ रिकवरी रेट घटने लगा, नए 266 पॉजिटिव मामले , दो की मौत

file photo

सूरत। सूरत शहर में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है, जिससे रिकवरी रेट घटते जा रहा है। 29 नवंबर को रिकवरी रेट 93.38 था वह 30 नवंबर को घटकर 93.33, फीसदी हो गया। सोमवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 266 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और शहर में दो जनों की मौत हो गई।
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को शहर में 212 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए। सबसे अधिक मरीज अठवा और रांदेर जोन के है। रांदेर जोन में 37, अठवा में 38, सेंट्रल जोन में 26, वराछा जोन ए में 18 और जोन बी में 21, लिंबायत जोन में 21 और उधना जोन में 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वही सोमवार को वराछा बी जोन के 45 वर्षीय पुरुष और उधना जोन की 60 वर्षीय महिला की मौत हुई। ग्रामीण क्षेत्र में नए 54 मामले दर्ज हुए।सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में कोई मौत नहीं हुई। सोमवार को नए 266 मरीजों की संख्या के साथ कुल मरीजों की संख्या 43655 पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 1061 हो गई है।
– सिविल अस्पताल के डीन, कपड़ा व्यापारी, डॉक्टर संक्रमित
सोमवार को नए दर्ज हुए 266 कोरोना पॉजिटिव मामलों में निजी अस्पताल के दो चिकित्सक, तीन छात्र , आर्किटेक, इवेंट मैनेजमेंट के कर्मी, हीरा श्रमिक, एलआईसी के ब्रांच मैनेजर, शिक्षण समिति स्कूल के शिक्षक शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो