scriptसूरत की बाइकिंग क्वीन्स 25 हजार किमी का सफर करेगी तय | Surat's Biking Queens | Patrika News

सूरत की बाइकिंग क्वीन्स 25 हजार किमी का सफर करेगी तय

locationसूरतPublished: May 31, 2019 09:47:15 pm

5 जून से वाराणसी से नारी गौरव यात्रा की होगी शुरूआत, तीन महाद्विप के 25 देशों से गुजरेगी बाइकिंग क्वीन्स

file

सूरत की बाइकिंग क्वीन्स 25 हजार किमी का सफर करेगी तय

सूरत. बाइकिंग क्वीन्स के तौर पर मशहूर सूरत की डॉ.सारीका मेहता और उनकी दो साथी जिनल शाह तथा ऋताली पटेल 25 हजार किमी का सफर बाइक पर तय करने जा रही है। 5 जून से उन्होंने नारी गौरव यात्रा का आयोजन किया है। वारणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें फ्लैग ऑफ देंगे और यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा तीन महिने बाद लंदन में पूरी होगी। इस दौरान वह तीन महाद्विप के 25 देशों का सफर तय करेगी।

डॉ.सारीका मेहता ने बताया कि 5 जून को वाराणसी से यात्रा शुरू होने करने के बाद अगले दिन नेपाल पहुंचेंगे। यहां से भूटान, म्यानमार, लाओस, चीन, किर्गीस्तान, उझबेकिस्तान, कझाकिस्तान, रशिया, लटविया, लिथुनिया, पोलेन्ड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विजर्लेन्ड, फ्रान्स, नेधरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, मोरक्को होते हुए यूनाइटेड किंगडम पहुंचेगी। इस दौरान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वह स्पेन में तिरंगा लहरा कर स्वंतत्रता दिवस मनाएगी। इसके अलावा हिमालय की तलहटी से एवरेस्ट बेज कैम्प तक की ऊंचाई तय करेगी, जहां तक आज तक कोई भी भारतीय वाहन लेकर नहीं पहुंचा है। डॉ. सारीका मेहता पेशे से क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट है, जबकि जिनल शाह गृहिणी है और ऋताली पटेल एमबीए की छात्रा है। तीनों ने बताया कि नारी गौरव बढ़ाने और भारतीय महिलाएं भी किसी से कम नहीं है यह विश्व में प्रस्थापित करने के उद्देश्य से इस यात्रा का आयोजन किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो