
इसके बावजूद इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर फैसल एक्स मोहम्मद नाम के अकाउन्ट से मैसेज मिला। जिसमें उन्हें सर कलम करने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने पर अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय में तुंरत शिकायत दी।
शिकायत पर कुछ ही घंटों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। उन्हें उमरा पुलिस ने थाने बुला कर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने हथियारधारी सुरक्षाकर्मी भी मुहैया करवाया है। उमरा पुलिस के साथ साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस फैसल एक्स मोहम्मद नाम के अकाउन्ट धारक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यहां उल्लेखनीय हैं कि उदयपुर में दर्जी की दुकान चलाने वाले कन्हैयालाल ने सोशल मीडियापर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी। जिसको लेकर उन पर पुलिस केस भी हुआ था और फिर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकिया मिल रही थी। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत देकर सुरक्षा मांगी थी।
धमकियों के डर से सात दिनों तक उन्होंने दुकान भी नहीं खोली थी। बाद में जब उन्होंने दुकान खोली तो दो जनों ने दुकान में घुस कर उनका गला रेंत दिया था। दहशत फैलाने के लिए बकायदा इसका वीडियो बना कर वायरल किया था।
इनका कहना शिकायत पर पीडि़त को सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। साथ ही आरोपी तक पहुंचने के लिए जांच जारी है।
- ए.एच. राजपूत (थाना प्रभारी, उमरा पुिलस थाना, सूरत)
- ए.एच. राजपूत (थाना प्रभारी, उमरा पुिलस थाना, सूरत)