scriptSURAT SCHOOL : शैक्षणिक सत्र 2019-20 में होगी 246 दिन पढ़ाई | SURAT SCHOOL : Education session 2019-20 will be 246 days study | Patrika News

SURAT SCHOOL : शैक्षणिक सत्र 2019-20 में होगी 246 दिन पढ़ाई

locationसूरतPublished: Jul 11, 2019 08:13:29 pm

SURAT SCHOOL :
– राज्य शिक्षा विभाग ने पुन: प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक वर्ग का शैक्षणिक केलेन्डर किया जारी- नवरात्र अवकाश रद्द होने के बाद भी विद्यार्थियों को दीपावली और अन्य त्यौहारों को मिलाकर कुल 80 दिनों की मिलेंगी छुट्टियां

SURAT

SURAT SCHOOL : शैक्षणिक सत्र 2019-20 में होगी 246 दिन पढ़ाई

सूरत.

शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विद्यालयों में 246 दिनों की पढ़ाई होगी। राज्य शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 का पुन: स्कूल केलेन्डर जारी किया है। दूसरी बार जारी किए गए शैक्षणिक केलेन्डर में से नवरात्र अवकाश को निकाल दिया गया है। इसके बाद भी विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र में 80 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी।
राज्य शिक्षा विभाग ने गुजरात बोर्ड विद्यालयों का वर्ष 2019-20 का शैक्षणिक केलेन्डर जारी किया है। 10 जून से नए शैक्षणिक सत्र का आगाज हुआ था। जो 24 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विद्यालयों में 104 दिनों की पढ़ाई होगी। शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक केलेन्डर जारी कर दिया था, जिसमें नवरात्रि अवकाश को भी शामिल किया गया था। स्कूल शुरू होने के कुछ दिनों बाद सरकार ने नवरात्र अवकाश रद्द करने की घोषणा कर शैक्षणिक केलेन्डर में बदलाव कर पुन: जारी करने का निर्णय किया। शिक्षा विभाग ने अब शैक्षणिक केलेन्डर में बदलाव कर उसे जारी कर दिया है। पहले जारी केलेन्डर में प्रथम शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को दो अवकाश दिए गए थे। 30 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक 8 दिनों के लिए नवरात्र अवकाश और इसके बाद तुरंत परीक्षा शुरू होनी है। फिर 25 अक्टूबर से लेकर 6 नवम्बर तक विद्यालयों में 13 दिनों का दीपावली अवकाश, दीपावली अवकाश के साथ प्रथम सत्र पूर्ण हो जाएगा। इसमें बदलाव कर दिया गया है। नए केलेन्डर के अनुसार अब 24 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक दिपावली अवकाश रहेगा। 21 दिनों के दीपावली अवकाश बाद 14 नवम्बर से 3 मई 2020 तक द्वितीय शैक्षणिक सत्र चलेगा। पहले वाले केलेन्डर में 7 नवम्बर से द्बितीय शैक्षणिक सत्र शुरू होना था, जो 3 मई 2020 तक चलना था। द्बितीय सत्र 142 दिनों का होगा। इसके बाद गर्मियों की छुट्टियां होंगी। 3 मई विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 का अंतिम दिन होगा। 4 मई से 7 जून तक विद्यालयों में अवकाश होगा।
– 80 दिनों की छुट्टियां
शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दीपावली की 21, अवकाश की 35, सार्वजनिक 18, स्थानीय 6, रविवार के 44 दिनों को मिलाकर कुल 80 छुट्टियां होंगी। पिछले साल शहर के कई विद्यालयों ने नवरात्र अवकाश का बहिष्कार किया था। जिस पर डीइओ कार्यालय की ओर से विद्यालयों को नोटिस भेजा गया था। स्कूल की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन किसी भी स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की गई। शहर के कई विद्यालयों ने मनमर्जी से शैक्षणिक सत्र चलाया था।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 का स्कूल केलेन्डर
सत्र तिथि दिन
प्रथम सत्र 10 जून से 23 अक्टूबर 109 दिन
दीपावली अवकाश 24 अक्टूबर से 13 नवम्बर 21 दिन
द्बितीय सत्र 14 नवम्बर से 3 मई 2020 137 दिन
ग्रीष्मावकाश 4 मई 2020 से 7 जून 2020 035 दिन

जून 2019 से जून 2020 का सत्र
सत्र दिन
पढ़ाई 246
रविवार ०44
सार्वजनिक छुट्टी 018
अवकाश 056

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की छुट्टियां
दीपावली अवकाश 21
वेकेशन 35
सार्वजनिक अवकाश 18
स्थानीय अवकाश 06
कुल अवकाश 80
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो