-सूरत जिले में 43.63 स्कवेयर किमी में मैंग्रोव सूरत के डिप्टी वन संरक्षक आनंदकुमार ने बताया कि सूरत वन विभाग और गुजरात इकोलॉजिकल कमीशन के साथ मिलकर एमआईएसटीआई प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। देश का सबसे लंबा समुद्र तट गुजरात के पास है। जिसमें 1103 स्क्वेयर किमी क्षेत्र में मैंग्रोव के पेड़ है। सूरत जिले में 43.63 स्क्वेयर किमी में मैंग्रोव के पेड़ लगे हैं। अभियान के तहत ओलपाड के समुद्री तट पर स्थित दांडी, कड़िया बेट, करंज और छीणी गांव में मैंग्रोव की बुवाई की जाएगी।
-वन समितियों को बांटे चेक कार्यक्रम के दौरान बांस सुधारणा योजना के तहत बांस उत्पादन में सक्रिय जिले की वन समितियों को चेक बांटे गए। इसमें रखसडी गांव को 8.36 लाख, धाणावड को 8.03 लाख, महुडी को 2.52 लाख, बोरिया को 2.44 लाख, अमरकुई को 1.54 लाख, मांडण-उमल्ला को 1.51 लाख, दिवतण को 1.33 लाख मिलाकर कुल सात गांव की वन समितियों को 25.74 लाख रुपए के चेक मंत्री समेत अन्य ने बांटे।