SURAT SPECIAL NEWS: अधिक मास का प्रभाव : इस बार त्योहारों में रहेगा विलंब
सूरतPublished: Jul 23, 2023 08:37:57 pm
- श्रावण में अधिक मास 2004 में आया था, अब 19 साल बाद आया यह संयोग
-्सूरत. शिवभक्ति का श्रावण मास जारी है। श्रावणी अमावस्या के बाद अधिक मास अर्थात पुरुषोत्तम मास शुरू हो गया है और इस वजह से इस बार सभी त्योहार विलंब से आएंगे। श्रावण अधिक मास आगामी 16 अगस्त तक रहेगा और इसके बाद श्रावण शुक्ल पक्ष की शुरुआत होगी। ज्योतिष गणना के अनुसार, श्रावण के दौरान अधिक मास 2004 में आया था और अब यह संयोग 19 साल बाद आया है।