scriptsurat textile news मंदी के कारण श्रमिक ढूंढ रहे सूरत का विकल्प | surat textile news An alternative to the workers looking for the rece | Patrika News

surat textile news मंदी के कारण श्रमिक ढूंढ रहे सूरत का विकल्प

locationसूरतPublished: Jul 14, 2019 09:23:25 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

सूरत आने के बजाय अन्य शहरों में चले जाते हैं श्रमिक

file

surat textile news मंदी के कारण श्रमिक ढूंढ रहे सूरत का विकल्प

सूरत
सूरत का कपड़ा उद्योग देखने में तो पहले की तरह चमक रहा है, लेकिन इसके पीछे कहीं न कहीं श्रमिकों की घटती संख्या एक खतरे की घंटी बजा रही है। लगातार मंदी के कारण सूरत के कपड़ा उद्योग में श्रमिकों की घटती जा रही है। कहीं यह सूरत के लिए मुसीबत नहीं बन जाए?
नोटबंदी और जीएसटी के बाद श्रमिकों की संख्या घटने का सिलसिला बढ़ा है। कपड़ा उद्यमी बताते हैं कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद से लगातार सूरत का कपड़ा उद्योग मंदी की गर्त की ओर बढ़ रहा है। कपड़ा उद्योग में श्रमिकों को लूम्स कारखानों में मीटर के उत्पादन के अनुसार वेतन मिलता है। मंदी के कारण कम ऑर्डर मिलने से कपड़ों का उत्पादन भी कम होता है ऐसे में पगार कम होने के कारण श्रमिक निराश हो गए हैं। होली, दिवाली और लग्नसरा में वतन गए श्रमिक वहां जाकर लौटने के बजाय नए विकल्प ढूंढने लगते हंैं। पिछले तीन साल से यह सिलसिला बढ़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो