scriptSurat/ दो मंजिला मकान की सीढ़ी धराशायी, आठ का रेस्क्यू | Surat The stairs of a two-storey house collapsed | Patrika News

Surat/ दो मंजिला मकान की सीढ़ी धराशायी, आठ का रेस्क्यू

locationसूरतPublished: Jul 01, 2022 09:39:05 pm

रात के दौरान रूदरपुरा में मनपा के आवास की दीवार गिरने से लॉरी और वाहन को नुकसान

Surat/ दो मंजिला मकान की सीढ़ी धराशायी, आठ का रेस्क्यू

Surat/ दो मंजिला मकान की सीढ़ी धराशायी, आठ का रेस्क्यू

शहर में भारी बारिश के दौरान पुराने और जर्जर मकान भी जोखिमी साबित हो रहे हैं। रात के दौरान रूदरपुरा में मनपा के आवास की दीवार गिरने से लॉरी और वाहन को नुकसान पहुंचा तो शुक्रवार शाम कोट इलाके के आंबावाडी में दो मंजिला इमारत की सीढ़ी धराशायी होने से आठ लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया। दमकल विभाग के मुताबिक शाम करीब चार बजे मकान की सीढ़ी धराशायी होने के कारण आठ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर महापौर हेमाली बोघावाला समेत मनपा अधिकारी भी मौके पर दौड़ गए। दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इमारत जर्जर होने के कारण कभी भी धराशायी होने की आशंका के चलते आसपास के मकानों में रहने वाले परिवारों को भी सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया। आसपास के मकानों में रहने वाले परिवारों को भी सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया।

एक ही दिन में कोजवे का जलस्तर एक मीटर बढ़ा, मीठीखाड़ी भी लबालब


शहर में तीन दिनों से हो रही बारिश और गुरुवार रात के दौरान हुई भारी बारिश से कोजवे के जलस्तर में एक ही दिन में एक मीटर की बढ़ोतरी हु
ई। गुरुवार रात कोजवे का जलस्तर 4.52 मीटर था। जबकि शुक्रवार रात आठ बजे कोजवे 5.50 मीटर के जलस्तर पर बह रहा था। वहीं, मीठीखाड़ी भी लबालब होने से खाड़ी का पानी पास की बस्तियों में घुस गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जोनवार बारिश


जोन बारिश
सेंट्रल 193 एमएम
रांदेर 148 एमएम
कतारगाम 160 एमएम
वराछा-ए 198 एमएम
वराछा-बी 203 एमएम
उधना 191 एमएम
अठवा 141 एमएम
लिंबायत 173 एमएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो