scriptSURATDHAM NEWS: A fair of devotees will be held in Suratdham of Baba S | SURATDHAM NEWS: बाबा श्याम के सूरतधाम में लगेगा भक्तों का मेला | Patrika News

SURATDHAM NEWS: बाबा श्याम के सूरतधाम में लगेगा भक्तों का मेला

locationसूरतPublished: Feb 11, 2023 08:02:05 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

- श्रीश्याम मन्दिर सूरतधाम में फाल्गुन मेला दो मार्च से, निशान ध्वज पदयात्रा का दौर रविवार से ही शुरू, हजारों भक्त चढ़ाएंगे कपडे एवं चांदी के निशान

 

 

SURATDHAM NEWS: बाबा श्याम के सूरतधाम में लगेगा भक्तों का मेला
SURATDHAM NEWS: बाबा श्याम के सूरतधाम में लगेगा भक्तों का मेला
सूरत. बाबा श्याम के प्रिय फाल्गुन मास के मेले की तैयारियां श्रीश्याम मंदिर सूरतधाम में शुरू हो गई है। तीन दिवसीय फाल्गुन मेला 2 मार्च से होगा। इससे पूर्व श्यामभक्तों की निशान ध्वज पदयात्रा का सिलसिला रविवार 12 फरवरी से ही शुरू हो जाएगा। आयोजक श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने तीन दिवसीय फाल्गुन मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं।फाल्गुन मास में बाबा श्याम के खाटूधाम देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धा-आस्था का यह सिलसिला गत छह वर्ष से श्रीश्याम मंदिर सूरतधाम में भी शुरू हो चुका है। आयोजक श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने बताया कि खाटूधाम में खाटूश्यामजी मंदिर के बाद देश में दूसरे बड़े श्रीश्याम मंदिर सूरतधाम में फाल्गुन मेले के दौरान अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। इसमें दो व तीन मार्च को भजन संध्या होगी। चार मार्च को द्वादशी के उपलक्ष में खीर, चूरमे का भोग लगाया जाएगा। सूरतधाम में फाल्गुन मेले का माहौल 26 फ़रवरी से ही जमने लग जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.