ease of living सूरती बता रहे शहर कितना रहने लायक
सूरतPublished: Jan 10, 2023 08:51:38 pm
सिटीजन पर्सेप्शन सर्वे से तय होगा ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स, 31 जनवरी तक ऑनलाइन दे सकेंगे अपनी राय, अब तक 2.20 लाख लोगों ने लिया सर्वे में भाग, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय पहले कर चुका है ऑफलाइन सर्वे
सूरत. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहर को रहने लायक मानने के लिए वहां रह रहे लोगों की राय को अहम माना है। इसके लिए इन दिनों ऑनलाइन सर्वे में लोगों की राय ली जा रही है। शहरियों को 31 जनवरी तक ऑनलाइन राय दर्ज करानी होगी। अब तक सूरत के 2.20 लाख लोग सर्वे में भाग ले चुके हैं। ऑनलाइन सर्वे शुरू करने से पहले केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की टीमें विभिन्न शहरों जाकर ऑफलाइन सर्वे का काम पूरा कर चुकी हैं।