scriptSurti said in unison, won the World Cup - Excitement and passion al | surat news : सूरती एक सुर में बोले जीत लिया वर्ल्ड कप !!! | Patrika News

surat news : सूरती एक सुर में बोले जीत लिया वर्ल्ड कप !!!

locationसूरतPublished: Oct 15, 2023 05:43:50 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi


- दिनभर जोश और जुनून, रात में भागल पर जश्न

- विश्वकप में भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबला

surat news : सूरती एक सुर में बोले जीत लिया वर्ल्ड कप !!!
surat news : सूरती एक सुर में बोले जीत लिया वर्ल्ड कप !!!
सूरत. क्रिकेट विश्व कप में भारत की चिर-प्रतिस्पर्धी पाकिस्तान लगातार आठवीं ऐतिहासिक जीत सूरतियों ने जमकर जश्न मनाया। शनिवार को भारत की जीत के साथ ही सूरती एक सुर में बोल उठे जीत लिया वर्ल्ड कप। भारत माता के जयकारों, पटाखों, ढोल ताशों के साथ जश्न मना रहे सूरतियों का कहना था कि कुछ भी हो क्रिकेट में पाकिस्तान से हार कतई मंजूर नहीं है। पाकिस्तान पर जीत हमारे लिए विश्वकप जीतने जैसी ही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.