scriptसूरतीओ की जेब से 5300 करोड़ रुपए गायब हो जाएगा एक साल में | Suryooshan pocket will disappear 5300 crores in a year | Patrika News

सूरतीओ की जेब से 5300 करोड़ रुपए गायब हो जाएगा एक साल में

locationसूरतPublished: May 27, 2019 08:49:54 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

इस बार आयकर विभाग का लक्ष्य 5३00 करोड़

file

सूरतीओ की जेब से 5300 करोड़ रुपए गायब हो जाएगा एक साल में

सूरत

सूरत आयकर विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5३00 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिलने की संभावना है। पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को 4660 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया था। इसके मुकाबले विभाग लगभग 3600 करोड़ रुपए हासिल कर पाया था।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग के लक्ष्य में हर साल 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। बीते वित्तीय वर्ष में विभाग लक्ष्य से लगभग 900 करोड़ रुपए पीछे रह गया था। इसे देखते हुए इस साल टार्गेट 5३00 करोड़ रुपए रखे जाने की संभावना है। पिछले साल सूरत आयकर विभाग के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाने को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने इस बार लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। इसमें फर्जी कंपनियों और डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई करने पर फोकस किया गया है। उल्लेखनीय है कि गुजरात जोन को इस बार 63,100 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले लगभग 14 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्तीय वर्ष में गुजरात जोन को 55,671 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो