सूरत

करीब ढाई सौ स्वास्थ्यकर्मी कर रहे हैं स्वाइन फ्लू का सर्वे

वलसाड जिले में दो जनों को स्वाइन फ्लू पॉजिटिवएक मरीज की सूरत में उपचार के दौरान हुई मौत

सूरतFeb 09, 2019 / 06:43 pm

Sunil Mishra


वापी. राज्य भर में फैले स्वाइन फ्लू को देखते हुए जिले में भी स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। अभी तक जिले में दो व्यक्तियों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। इसमें से एक वापी और एक पारडी का मरीज है। इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न विस्तारों में सर्वे शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रोजाना करीब २५० आरोग्य कर्मचारी विभिन्न तहसीलों में घर-घर जाकर सर्वे कर स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीजों का पता कर रहे हैं। विभाग के अनुसार जिले में अभी तक स्वाइन फ्लू के छह संदेहास्पद मरीज मिले हैं। इनकी आगे की जांच हो रही है। स्वाइन फ्लू की जांच और उपचार के लिए जिले में दो जगहों पर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
स्वाइन फ्लू के शुुरुआती लक्षण सर्दी जुकाम और बुखार
स्वाइन फ्लू अभियान के रिपोर्टिंग आफिसर डॉ. मनोज पटेल ने बताया कि स्वाइन फ्लू का भी शुुरुआती लक्षण सर्दी जुकाम और बुखार है। उन्होंने कहा कि रोजाना स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं, साथ ही स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी दे रहे हैं। दूसरी तरफ सीडीएमओ डॉ. अनिल पटेल ने माना कि स्वाइन फ्लू पॉजिटिव के एक मरीज की सूरत में उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर ज्यादा सक्रिय हो गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.