scriptतक्षशिला अग्निकांड : एसीबी ने लाजपोर जेल में तीन अधिकारियों से की पूछताछ | Takshashila agnikaand : ACB questioned three officials in Lajpore jail | Patrika News

तक्षशिला अग्निकांड : एसीबी ने लाजपोर जेल में तीन अधिकारियों से की पूछताछ

locationसूरतPublished: Jun 18, 2019 01:19:15 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– दमकल व मनपा अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच

file

तक्षशिला अग्निकांड : एसीबी ने लाजपोर जेल में तीन अधिकारियों से की पूछताछ

सूरत. तक्षशिला अग्निकांड के बाद मनपा अधिकारियों व दमकल अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर शुरू की गई के सिलसिले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम सोमवार को लाजपोर जेल पहुंची। सूत्रों का कहना है कि एसीबी के जांच अधिकारियों ने लाजपोर जेल में बंद दमकल अधिकारी किर्ती मोढ़, एस.के.आचार्य व मनपा अधिकारी वी.के.परमार से पूछताछ की। सूत्र बताते है कि तीनों अधिकारियों से उनकी चल अचल संपति के बारे में कई घंटो तक पूछताछ की गई। हालांकि एसीबी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि सभी स्तरों पर हुई जानलेवा लापरवाही के चलते सरथाणा क्षेत्र के तक्षशिला आर्केड़ में भीषण आग लगी थी। जिसमें एक मासूम बच्ची समेत २२ युवा छात्र छात्राओं की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच अब तक ट्युशन, आर्केड के मालिक, बिल्डर, दमकल अधिकारी, मनपा व डीजीवीसीएल के इंजीनीयरों समेत दस जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें किर्ती मोंढ, आचार्य व परमार भी शामिल है। तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में लाजपोर जेल में बंद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो