script

Takshshila Agnikand: तक्षशिला आर्केड की तीसरी मंजिल पर फिर आग भड़कने से अफरा-तफरी

locationसूरतPublished: Jul 18, 2019 09:50:22 pm

Takshshila Agnikand: डिमोलीशन की कार्रवाई के दौरान चिंगारी के कारण आग लगने का अनुमान, आठ दमकल वाहन मौके पर पहुंचे

patrika

Takshshila Agnikand: तक्षशिला आर्केड की तीसरी मंजिल पर फिर आग भड़कने से अफरा-तफरी

सूरत. 22 जनों की जिंदगी लील लेने वाले तक्षशिला आर्केड में गुरुवार को फिर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दमकल विभाग ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म तथा आठ दमकल वाहनों को मौके पर रवाना किया और आग पर काबू पाया। हालांकि आग सामान्य थी। डिमोलीशन की कार्रवाई के दौरान चिंगारी से वेस्टेज में आग लगने की आशंका जताई गई है।

दमकल अधिकारी जगदीश पटेल ने बताया कि गुरुवार को तक्षशिला आर्केड में डिमोलीशन की कार्रवाई कर टीम के लौटाने के बाद तीसरी मंजिल से धुआं निकलता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म तथा आठ वाहनों को मौके पर रवाना किया गया। दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। आर्केड में फिर आग लगने की खबर फैलते ही वहां भीड़ जमा हो गई। हालांकि आग फैलती, इससे पहले उस पर काबू पा लिया गया। जगदीश पटेल के मुताबिक डिमोलीशन की कार्रवाई के दौरान लोहेे के चैनल काटते वक्त चिंगारी उडऩे से वेस्टेज में आग लगने का अनुमान है। रोजाना कार्रवाई के बाद पानी का छिड़काव किया जाता है। इसके बावजूद किसी जगह वेस्टेज में चिंगारी बुझी नहीं होगी, जिससे आग लगी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो