Arrested : तांत्रिक विधि के बहाने 20 लाख रुपए ऐंठने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
सूरतPublished: Oct 24, 2022 05:43:50 pm
- बनासकांठा के एक व्यक्ति से की थी धोखाधड़ी
#धार्मिक विधि का झांसा देकर विधवा के जेवर ले उड़े


CRIME IN SURAT : दो हत्याएं, एक के पेट में चाकू घोंपा, दो गुटों में हिंसा
सूरत. तंत्र-मंत्र के जरिए आर्थिक तंगी दूर करने का झांसा देकर बनासकांठा के एक व्यक्ति से 20.52 लाख रुपए ऐंठने वाले ठग तांत्रिक को सोमवार को शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने धर-दबोचा।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तांत्रिक का नाम जिज्ञेशगिरी उर्फ मुन्ना भुवाजी नटवरगिरी गोस्वामी है।