सूरत

TAPI JANMOTSAV: किनारों पर गूंजेगा तापी तापी महातापी

-शहर में कई स्थानों पर होंगे तापी जन्मोत्सव के कार्यक्रम, नावड़ी समेत अन्य घाट पर होंगे विशेष आयोजन

सूरतJul 06, 2022 / 10:00 am

Dinesh Bhardwaj

surat : मां तापी जन्मोत्सव

सूरत. सूर्यपुत्री व शनिदेव-यमराज और यमुना महारानी की बहन तापी मैया का जन्मोत्सव आषाढ़ शुक्ल सप्तमी बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सूरत महानगर में तापी के विभिन्न घाटों पर तापी पूजा, आरती, भजन-संध्या समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा तापी किनारे स्थित तापी माता मंदिर में भी विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पौराणिक महत्व वाली तापी नदी का जन्मोत्सव सूरत महानगर में बुधवार को परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। शहर की कई धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं की ओर से तापी जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां भी की गई है। इधर, तापी नदी के अश्विनीकुमार क्षेत्र स्थित वैजनाथ घाट पर डेढ़ सौ वर्ष पुराने तापी माता मंदिर की सालगिरह भी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस सिलसिले में मंदिर की विशेष सजावट भी की गई है। उधर, नानपुरा स्थित नावड़ी घाट पर हर वर्ष की भांति वैष्णव समाज समेत अन्य कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों व महानगरपालिका की ओर से महाआरती समेत अन्य कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा अडाजण में तापी किनारे स्थित ऊं ताप्ती कुबेरेश्वर महादेव मंदिर आषाढ़ शुक्ल सप्तमी बुधवार को तापी जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर सुबह तापी माता की पूजा व तापी यज्ञ, शाम को सम्मान समारोह व चुंदड़ी मनोरथ के बाद थाल व महाआरती के आयोजन संत अमरतराम बापू व संत रामदास बापू के सानिध्य में किए जाएंगे।
अग्र खेल महोत्सव-2022 में दिखी खेल प्रतिभा


सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट, युवा शाखा की ओर से अग्र खेल महोत्सव-2022 का आयोजन रविवार को किया गया। महोत्सव में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खेल महोत्सव की शुरुआत ट्राइथोलॉन प्रतियोगिता से की गई, जिसमें साइकिलिंग, स्वीमिंग व रनिंग की स्पर्धा में प्रतिभागियों ने अलथान पुल में स्वीमिंग, डुमस रोड पर साइकिलिंग व रेसिंग में भाग लिया। इसके बाद डुमस रोड स्थित डीपीएस स्कूल में इंडोर गेम्स बेडमिंटन, टेबल टेनिस व चेस टूर्नामेंट हुए। खेल महोत्सव के दौरान पार्षद सुमन गाडिया, ट्रस्ट के महन गुप्ता, अर्जुनदास अग्रवाल, राजीव गुप्ता, सुभाष बंसल, शशिभुषण जैन, निखिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, कपीश खाटूवाला समेत अन्य कई लोग मौजूद थे। खेल महोत्सव के समापन मौके पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
गौ सेवार्थ 20 अगस्त से होगी गौ कथा


सूरत. श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति, युवा संगठन एवम महिला संगठन की ओर से राजस्थान की जरुरतमंद गौशाला के सेवार्थ गौ कथा का आयोजन 20 अगस्त से किया जाएगा। परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में 24 अगस्त तक आयोजित कथा में व्यासपीठ से साध्वी गोपाल सरस्वती कपिला दीदी गौ कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराएगी। कथा की तैयारियां शुरू हो गई है और इस सिलसिले में जलवंत टाउनशिप स्थित श्रीसालासर हनुमान मंदिर में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष टीकम असावा, मुख्य संयोजक दामोदर गोड, संरक्षक विनोद राठी, सचिव मंगल वैष्णव, परसराम मुंदड़ा, सुनीता राठी, रानू वैष्णव समेत अन्य कई लोग सक्रिय है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.