सूरत

कायापलट करेगी तापी-करजण लिंक पाइपलाइन सिंचाई योजना

मुख्यमंत्री कल करेंगे शिलान्यास, 53 हजार 700 एकड़ जमीन की होगी सिंचाई

सूरतDec 03, 2020 / 06:27 pm

विनीत शर्मा

कायापलट करेगी तापी-करजण लिंक पाइपलाइन सिंचाई योजना

बारडोली. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 5 दिसंबर को सूरत जिला के उमरपाड़ा में 711 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली तापी-करजण लिंक पाइपलाइन उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। योजना पूरी होने के बाद 53 हजार 700 एकड़ जमीन को सिंचाई का पानी मिलेगा। प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। कलक्टर डॉ. धवल पटेल ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया।
राज्य सरकार ने प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की है। तापी-करजण लिंक पाइपलाइन उद्वहन सिंचाई योजना इसी कवायद का हिस्सा है। इस सिंचाई योजना में चार पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
पाइपलाइन में यह है खास

-मुख्य पाइपलाइन की वहन क्षमता 500 घनफिट प्रतिसेकंड है।
-मुख्य पाइपलाइन का व्यास 3000 एमएम (माइल्ड स्टील पाइप) है
-इस योजना में तापी नदी पर उकाई जलाशय के दाएं किनारे सातकाशी गांव में पहले पंपिंग स्टेशन बनाकर 500 क्यूसेक पानी उद्वहन कर बाद में अन्य तीन पंपिंग स्टेशन बनाकर अंतिम गांव गोंदलीया के पास खाड़ी में डाला जाएगा।
-उमरपाड़ा तहसील के सटवाण, पांचआंबा और सादड़ापाणी गांव के तालाबों को भी इसी पाइपलाइन योजना से भरा जाएगा।
उमरपाड़ा तहसील के इन गांवों को मिलेगा लाभ

चिमिपाताल, चीतलदा, आमलीदाबड़ा, बलालकुवा, बरडी, बरडीपाड़ा, बिलवण, चकरा, चन्द्रपाड़ा, चारणी, चवडा, हलधरी, झरपण, चोखवाड़ा, दरदा, दीवतण, डोगरीपाड़ा, घाणावाड, गोदलिया, गोपालिया, गोवट, गुंदिकुवा, कड़वीदरदा, कालीजामण, केवडी, खम्बा, बगली, खोड़ाआंबा, मोटीदेवरूपण, नाना सुतखडक़ा, नशारपुर, नवा चकरा, पाड़ा, पाँचआंबा, पिनपुर, रूढिग़वाण, सादड़पाणी, शामपुरा, शारदा, सरवण, फोकड़ी, सटवाण, सेवलाण, टावल, उमरडा, उमरझर, उमरखाड़ी, उमरपाड़ा, ऊंचवाण, वडगाम, वदपाड़ा, वहार, वेलावी
डेडियापाड़ा तहसील के लाभार्थी

सियाली, बोरसाण, भराड, चिकड़ा, दाभवण, गोपालिया, हिंदलावी, झांक, खुपरबोरसाण, मोसकुट, मोटी बेडवाण, नानी बेडवाण, पाटडी, पिपरवटी, रेलवा, रोजघाट, साबूटी, तिलीपाड़ा

योजना से लाभ

-इस पाइपलाइन की पथरेखा में आने वाले 100 चेकडैम इस योजना से भरे जाएंगे।
-नए तीन बड़े चेकडैम बनाए जाएंगे।
-इस योजना से सूरत जिला उमरपाड़ा तहसील के 51, नर्मदा जिला की डेडियापाड़ा तहसील के 22 गांव समेत 73 गांवों को सिंचाई की सुविधा दी जाएगी।

Home / Surat / कायापलट करेगी तापी-करजण लिंक पाइपलाइन सिंचाई योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.