scriptTAT EXAM : 21,789 candidates appeared in TAT-HS exam from Surat | TAT EXAM : सूरत जिले से 21,789 अभ्यर्थी हुए टेट-एचएस परीक्षा में शामिल | Patrika News

TAT EXAM : सूरत जिले से 21,789 अभ्यर्थी हुए टेट-एचएस परीक्षा में शामिल

locationसूरतPublished: Aug 07, 2023 07:31:46 pm

सूरत. गुजरात के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बतौर शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए राज्य परीक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को TAT EXAM टेट-एचएस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के माध्यम से 11वीं और 12वीं गुजराती माध्यम की कक्षा में शिक्षक बनने के लिए परीक्षा हुई। इसमें सूरत जिले से 21,789 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

TAT EXAM : सूरत जिले से 21,789 अभ्यर्थी हुए टेट-एचएस परीक्षा में शामिल
TAT EXAM : सूरत जिले से 21,789 अभ्यर्थी हुए टेट-एचएस परीक्षा में शामिल
रविवार को गुजराती माध्यम में शिक्षक बनने के लिए राज्य के पांच जिलों में TAT EXAM टेट-एचएस परीक्षा का आयोजन हुआ। सूरत जिले से इस परीक्षा के लिए 24,255 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे, इनमें से 21,789 ने परीक्षा दी और 2,466 अनुपस्थित रहे। 13 अगस्त को राज्यभर में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक के लिए टेट-एचएस आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1.14 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हुए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.