scriptTAT HS EXAM : one step away from becoming a teacher | TAT HS EXAM : शिक्षक बनने से एक पड़ाव की दूरी पर | Patrika News

TAT HS EXAM : शिक्षक बनने से एक पड़ाव की दूरी पर

locationसूरतPublished: Sep 13, 2023 08:35:56 pm

सूरत. राज्य के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षक बनने के लिए 17 सितम्बर को टेट-एचएस की मेन्स परीक्षा का आयोजन किया गया है। हिन्दी, गुजराती और अंग्रेजी माध्यम में पद पाने के लिए 43,913 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। उम्मीदवारों को दो पेपर देने होंगे। राज्य परीक्षा विभाग ने मंगलवार को वेबसाइट पर परीक्षा के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। इसके साथ परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

TAT HS EXAM : शिक्षक बनने से एक पड़ाव की दूरी पर
TAT HS EXAM : शिक्षक बनने से एक पड़ाव की दूरी पर

गुजरात के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जाती है। इस साल से परीक्षा के नियमों में बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों को पहले प्रिलिमिनरी परीक्षा पास करनी होती है, उसके बाद मेन्स परीक्षा देनी पड़ती है। गुजराती माध्यम के पदों के लिए 6 अगस्त को प्रिलिमनरी परीक्षा ली गई थी और 21 अगस्त को परिणाम जारी किया गया था। हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए 13 अगस्त को परीक्षा ली गई और 29 अगस्त को परिणाम जारी किया गया था। दोनों परीक्षा में तय अंक व उससे अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के योग्य माना गया था। इन 43,913 उम्मीदवारों की परीक्षा 17 सितम्बर को होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे, पहला पेपर सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक का होगा, दूसरा पेपर दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक का होगा। परीक्षार्थियों के लिए सूरत, अहमदाबाद, अहमदाबाद ग्राम्य, राजकोट और वडोदरा में परीक्षा की व्यवस्था की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.