यात्री नहीं मिलने से बंद हुई तेजस, आज से अगले आदेश तक रद्द
- त्यौहार के दौरान भीड़ नहीं होने के चलते मंगलवार के फेरे भी रद्द करने का किया था निर्णय

सूरत.
कोरोना महामारी के चलते मार्च से बंद अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से शुरू करने के बाद फिर 24 नवम्बर से अगले आदेश तक रदद् करने का निर्णय किया गया है। त्यौहार स्पेशल के रूप में शुरू हुई विशेष ट्रेनों के साथ आइआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस को फिर से पटरी पर उतारा था, लेकिन शुरू से ही यात्रियों ने तेजस एक्सप्रेस में कम लगाव दिखाया। इसके चलते आइआरसीटीसी ने अब अगले आदेश तक तेजस को रद्द कर दिया है।
महामारी की रोकथाम के लिए भारतीय रेलवे की नियमित ट्रेनें अब तक बंद है। दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने त्यौहार स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है। पश्चिम रेलवे ने 15 अक्टूबर से त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जिसमें से कुछ नवम्बर व दिसम्बर के पहले सप्ताह तक चलाई जाएगी। 82902 अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से गुरुवार को छोडक़र अन्य छह दिन शुरू किया गया था। यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर सूरत 9.35 बजे पहुंचती है। इसी समय के आसपास कर्णावती स्पेशल और डबल डेकर एसी स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की गई है।
कोरोना संकट के कारण ट्रेनों में फिलहाल यात्रियों की संख्या बहुत कम है। तेजस एक्सप्रेस को 50 फिसदी बैठक व्यवस्था के साथ शुरू किया गया था। लेकिन इसके बावजूद यात्रियों की संख्या बहुत कम होने के कारण इसे चलाना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। आइआरसीटीसी ने पहले गुरुवार के अलावा कुछ सप्ताह में मंगलवार को तेजस एक्सप्रेस के फेरे रद्द करके चलाने की घोषणा की थी, लेकिन दीपावली के बाद आइआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस को मंगलवार, 24 नवम्बर से अगले आदेश तक रद्द करने का निर्णय किया है।
गौरतलब है कि, दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को भी सोमवार से बंद करने का निर्णय किया गया है। इस ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या बहुत कम होना बताया गया है। आइआरसीटीसी ने कहा कि महामारी के दौरान भी रेलवे ने यात्रियों के लिए ट्रेनें चलाई है। दिसम्बर में फिर से ट्रेनों के संचालन को पुनर्जीवित करने के लिए स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज