सूरत

OMG ; झोपड़ों में सो रहे दस जनों जलाया था, दो की हुई थी मौत, 22 आरोपियों में से सूरत में छिपे तीन जनों को किया गिरफ्तार

– दो साल से भी अधिक समय ओडिसा पुलिस को थी तलाश – दो गांवों के बीच सरकारी जमीन पर खेती को लेकर थी रंजिश

सूरतOct 30, 2021 / 09:52 pm

Dinesh M Trivedi

OMG ; झोपड़ों में सो रहे दस जनों जलाया था, दो की हुई थी मौत, 22 आरोपियों में से सूरत में छिपे तीन जनों को किया गिरफ्तार

सूरत. ओडिसा में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पिछले दो साल से भी अधिक समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने पांडेसरा इलाके से गिरफ्तार किया है। तीनों ने सरकारी जमीन पर अवैध रुप से खेती करने को लेकर हुए विवाद में 22 जनों ने झोपड़ों में लगा दी थी, दस में से दो जनों की मौत हो गई थी।
एसओजी पुलिस के मुताबिक उधना हरिधाम सोसायटी निवासी आरोपी आरत जैना, अभिमन्यु जैना व आशापुरी सोसायटी निवासी अभय जैना तीनों ओडिसा के पुरी जिले के चापमानिक के मूल निवासी है। पुलिस पूछताछ में चापमानिक और निकट के सहजापुर गाांव के बीच करीब ४० एकड़ सरकारी जमीन है।
जो सरकार ने बीस साल पूर्व दोनों गांवों के लोगो खेती करने के लिए बराबर हिस्सों में बांट दी थी। जब से दोनों गावों के लोग वहां पर काजू की खेती करते थे। लेकिन सहजापुर गांव के कुछ लोग फसल तैयार होने पर अक्सर उनके हिस्से की कुछ फसल पर कब्जा कर लेते थे।
जिसको लेकर पिछले पन्द्रह वर्षो से दोनों गांवों के बीच विवाद चल रहा था। अढाई साल पूर्व फिर उनकी जमीन पर झोपड़े बना कर दस जनों ने अवैध कब्जा कर लिया था। उन्हें सबक सिखाने के लिए तीनों आरोपियों समेत गांव के 22 जनों ने आगजनी की साजिश रची।
उन्होंने जमीन पर बने झोपड़ों पर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी। इस आग में झोपड़ों में दस जनें सो रहे थे। उनमें से गंभीर रूप से झूलसे दो जनों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने लाठी डंडो से धारदार हथियारों से भी उन पर हमला किया था।
इस घटना को लेकर ब्रह्मागिरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन तीनों आरोपी भाग कर सूरत आ गए थे। यहां तीनों कारखानों में मजदूरी कर रहे थे। उनके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने एसओजी पुलिस ने पांडेसरा इलाके से तीनों को धर दबोचा। एसओजी ने उन्हें ओडिसा पुलिस के हवाले करने की कवायद शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.