सूरत

हाइ स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए टेंडर जारी

नवम्बर से काम शुरू होने की उम्मीद

सूरतMar 18, 2019 / 09:53 pm

Sanjeev Kumar Singh

हाइ स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए टेंडर जारी

सूरत.
नेशनल हाइ स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मुम्बई-अहमदाबाद हाइ स्पीड रेल कॉरिडोर के 237 किमी के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए टेंडर जारी किया है। टेंडर 15 जुलाई को खुलेगा। नवम्बर तक कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

एनएचएसआरसीएल ने महाराष्ट्र के जरोली गांव से गुजरात में वापी से वडोदरा मसर गांव तक २३७ किमी में कार्य शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया है। इस सेक्शन में हाइ स्पीड डबल लाइन बिछाने, ब्रिजों के निर्माण, स्टेशन (वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरुच) तथा उनके रख-रखाव का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को 42 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल तीस फीसदी जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हुआ है।
 

 

दो हादसों में 12वीं के दो छात्रों की जान गई

सूरत. शनिवार को हुए दो हादसों में दो विद्यार्थियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जहांगीरपुरा वैष्णवदेवी हाइट्स निवासी अनिकेत जसवंत परमार (18) 12वीं विज्ञान की परीक्षा देने शनिवार को पीपी सवाणी स्कूल गया था।
 

मोराभागल रामनगर के पास उसकी मोटर साइकिल फिसल गई। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले आई। पुलिस ने बताया कि उसके पिता जसवंत परमार हीरा कारखाने में नौकरी करते हैं। वह मूल रूप से सुरेन्द्रनगर वढवाण गांव के निवासी हैं।
 

इसी तरह 12वीं कॉमर्स का छात्र भेस्तान जय अंबेनगर निवासी किरण सुभाष शिम्पी (18) शनिवार रात मोटर साइकिल लेकर उधना से पांडेसरा प्रेमनगर जा रहा था। उसे क्रेन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पांडेसरा पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.