script

अमरीका और ईरान के बीच तनाव से भारत में बढेगी मंहगाई

locationसूरतPublished: Jan 05, 2020 08:43:48 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

कपड़ा बाजार पर भी इसका असर पड़ेगा

अमरीका और ईरान के बीच तनाव से भारत में बढेगी मंहगाई

अमरीका और ईरान के बीच तनाव से भारत में बढेगी मंहगाई

सूरत
अमरीका और ईरान के बीच तनाव बढऩे से क्रूड ऑइल की कीमत बढने के आसार है। इस कारण भारत में भी कई चीजों की कीमत बढ़ सकती है। कपड़ा बाजार पर भी इसका असर पड़ेगा।
यार्न बाजार के सूत्रो का कहना है कि जिस तरह से अमरीका और इरान के बीच चल रहे तनाव के कारण क्रूड ऑइल और डॉलर की कीमत बढऩे की आशंका है। इसका सीधा असर यार्न पर पड़ेगा। 15 जनवरी से कीमत बढ़ सकती है। बीते सप्ताह भी कारोबार ठीक रहा। नायलॉन यार्न में कारोबार अच्छा रहा। यार्न व्यवसायी विनय अग्रवाल ने बताया कि बीते सप्ताह यार्न में कारोबार अच्छा रहा और दाम यथावत रहे। आने वाले दिनों में एन्टि डम्पिंग ड्यूटी की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाजार में फिलहाल यार्न की कीमत एक ही सतह पर स्थिर है। यार्न व्यवसायी भी अमरीका और ईरान के बीच चल रहे तनाव पर नजर बनाए बैठे है। एक ओर लग्नसरा की खरीद निकलनी है और दूसरी ओर यदि क्रूड ऑइल की कीमत बढ़ती है तो यार्न की कीमत और बढ़ सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो