सूरत

सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले कपड़ा बाजार

ऑनलाइन मीटिंग में व्यापार हित के कई मुद्दों पर की एसजीटीटीए ने चर्चा, साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन की नई व्यापार नीति को चिंताजनक बताया

सूरतJun 05, 2020 / 09:12 pm

Dinesh Bhardwaj

सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले कपड़ा बाजार

सूरत. कपड़ा बाजार के व्यापारियों के संगठन साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएसन ने ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन कर व्यापार हित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की है। मीटिंग की जानकारी में एसोसिएशन के अध्यक्ष सांवरप्रसाद बुधिया ने बताया कि लॉकडाउन हटने के बाद कपड़ा बाजार खुल गया है, लेकिन कई समस्याएं अब कपड़ा व्यापारियों के समक्ष आ रही है। इन सभी समस्याओं पर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य व्यापारियों ने आपसी चर्चा के बाद कई आवश्यक निर्णय किए हैं। निर्णयों के बारे में एसजीटीटीए की विज्ञप्ति में बताया कि ग्रे सप्लायर वीवर्स लॉकडाउन की अवधि को भुगतान के लिए नहीं गिने और कोरोना से उपजे संकटकाल में कपड़ा व्यापार में सहयोगी बनें। दूसरे अहम निर्णय के बारे में साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन की नई व्यापार नीति को चिंताजनक बताया है। विज्ञप्ति में बताया कि यह व्यापार हित का फैसला नहीं है क्योंकि व्यापार सदैव आपसी सहयोग से ही संभव होता है। प्रोसेसर्स एसोसिएशन का यह फैसला कपड़ा व्यापार के अनुकूल नहीं है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। एसजीटीटीए के सचिव सुनीलकुमार जैन ने बताया कि कपड़ा बाजार के सभी टैक्सटाइल मार्केट खुलने व बंद होने का समय सुबह 9 से देर शाम 7 बजे का रखा जाना चाहिए। बैठक के अंत में साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Hindi News / Surat / सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले कपड़ा बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.