scripttextile news- लहंगा-चुनरी पर जीएसटी की दर घटाने की मांग | textile news- 12 gst decrease lehga chunari, trading down | Patrika News

textile news- लहंगा-चुनरी पर जीएसटी की दर घटाने की मांग

locationसूरतPublished: Sep 23, 2019 10:20:39 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

कपड़ा उद्यमी मिले सांसद से

textile news- लहंगा-चुनरी पर जीएसटी की दर घटाने की मांग

textile news- लहंगा-चुनरी पर जीएसटी की दर घटाने की मांग

सूरत
लहंगा-चुनरी पर 12 प्रतिशत जीएसटी होने के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। ऐसी मांग को लेकर सौराष्ट्र टैक्सटाइल ट्रेडर एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधवार को सूरत की सांसद से मिले। सांसद ने उनकी मांग को उपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि तीन पीस सेमी स्टीच पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है। इस कारण तीन पीस लहंगा की बिक्री लगातार घटती जा रही है। इस बारे में जीएसटी काउन्सिल में मांग उठाई जाए। इसके पहले भी एसोसिएशन के पदाधिकारी मंत्रियों से मिल कर इस बारे में गुहार लगा चुके हैं। उल्लेख्रनीय है कि एक हजार से अधिक कीमत की लहंगा-चुनरी पर 12 प्रतिशत जीएसटी होने के कारण जो व्यापारी नियम से व्यापार कर रहे हैं वह तो नियम के अनुसार सही कीमत बताकर टैक्स भरते हैं, लेकिन इसमें भी फर्जीवाड़ा होने की आशंका है। पिछले दिनों जीएसटी विभाग ने लहंगा-चुनरी वाले के यहां छापा मारकर लाखो रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो