scripttextile news- श्रमिकों की कमी के कारण नहीं जम रहा व्यापार का माहौल | textile news- due to labour shrtage traders worrying | Patrika News

textile news- श्रमिकों की कमी के कारण नहीं जम रहा व्यापार का माहौल

locationसूरतPublished: Nov 17, 2019 08:07:00 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

यार्न बाजार में और डिमांड की उम्मीद

textile news- श्रमिकों की कमी के कारण नहीं जम रहा व्यापार का माहौल

textile news- श्रमिकों की कमी के कारण नहीं जम रहा व्यापार का माहौल

सूरत
यार्न बाजार में दिवाली के बाद से अच्छी डिमांड है। हालाकि कई क्षेत्रों में श्रमिकों की हड़ताल और श्रमिकों की हड़ताल के कारण ग्रे का उत्पादन कम हो रहा है, लेकिन व्यवसायी जल्दी ही यार्न बाजार में और डिमांड की उम्मीद व्यक्त कर रहे हैं।
यार्न बाजार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिवाली के बाद यार्न बाजार में अच्छे व्यापार की उम्मीद व्यापारी व्यक्त कर रहे थे। उनकी अपेक्षा के अनुसार अन्य राज्यों के व्यापारियों का आवागमन होने से बाजार में डिमांड है। वीवर्स भी यार्न की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन अभी भी कारखानों में कई कारणों से उत्पादन ठीक से शुरू नहीं हो सका है। इसलिए वीवर्स ज्यादा लेने से कतरा रहे हैं। यार्न व्यवसायी राकेश कंसल ने बताया कि बाजार में अच्छी डिमांड है। घरेलू बाजार और विदेश में भी आने वाले दिनों में अच्छा व्यापार रहने की उम्मीद है। इसे देखते हुए अग्रणी यार्न उत्पादक कंपनी ने एफडीवाय में एक रुपए और केटोनिक में तीन रुपए बढ़ा दिए। अन्य एक व्यवसायी बकुलेश पंडया ने बताया कि बाजार में डिमांड है। इस कारण
textile news- श्रमिकों की कमी के कारण नहीं जम रहा व्यापार का माहौल
यार्न उत्पादक कंपनियों ने दाम बढाए हैं, लेकिन अभी भी श्रमिकों की कमी के कारण वीवर्स पुराने कीमत पर सौदे कर रहे हैं। नायलोन यार्न में व्यापार अच्छा है। यार्न व्यवसायी विनय अग्रवाल ने बताया कि बाजार में अच्छी डिमांड है। आने वाले दिनों में भी नायलोन यार्न की मांग रहने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो