script

textile news- लग्नसरा के बावजूद यार्न व्यवसायी परेशान हैंजाने क्यों??

locationसूरतPublished: Dec 15, 2019 08:13:43 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

यार्न बाजार में कीमत यथावत

textile news- लग्नसरा के बावजूद यार्न व्यवसायी परेशान हैंजाने क्यों??

textile news- लग्नसरा के बावजूद यार्न व्यवसायी परेशान हैंजाने क्यों??

सूरत

ग्रे बाजार में सामान्य कारोबार होने के कारण यार्न बाजार पर भी असर पड़़ा है। बीते सप्ताह यार्न कारोबार नरम रहा और ज्यादातर क्वॉलिटी में दाम यथावत रही। यार्न बाजार के सूत्रों का कहना है कि फिनिश्ड फैब्रिक्स में कारोबार नरम होने के कारण वीवर्स की ओर से यार्न की खरीद सिर्फ आवश्यकतानुसार की जा रही है। इससे यार्न कारोबार मध्यम है। हालांकि व्यापार अपेक्षा के अनुसार नहीं होने के कारण यार्न व्यवसायियों के पास स्टॉक हो गया है। परिस्थिति को देखते हुए यार्न उत्पादक कंपनी ने यार्न की ज्यादातर क्वाॉलिटी में दाम यथावत रखे हैं। यार्न कारोबारी बकुलेश पंड्या और रुपेश झवेरी ने बताया कि बीते दिनों लूम्स कारखानों में हड़ताल के बाद अब ज्यादातर कारखानों में काम शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी वीवर्स ज्यादा यार्न की डिमांड नहीं कर रहे। इसलिए कारोबार सामान्य है। दाम में कोई परिवर्तन नहीं आया। अन्य एक यार्न कारोबारी राकेश कंसल ने बताया कि अभी बाजार में विशेष डिमांड नहीं है। मलमास समाप्त होने के बाद 15 जनवरी के बाद मूवमेन्ट आने की उम्मीद है। नायलोन यार्न में भी खरीद सामान्य रही। यार्न व्यवसायी विनय अग्रवाल ने बताया कि कारोबार सामान्य रहने के कारण दाम भी यथावत रहे। आयाती यार्न में प्रतिकिलो 8-10 रुपए दाम बढ़े।

ट्रेंडिंग वीडियो