scripttextile news- उम्मीद बंधी अब कपड़ा उद्यमियों की समस्या छू हो जाएगी!!! | textile news-good hpor for surat weavers to textile com.visit | Patrika News

textile news- उम्मीद बंधी अब कपड़ा उद्यमियों की समस्या छू हो जाएगी!!!

locationसूरतPublished: Nov 08, 2019 08:37:02 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

टैक्सटाइल कमिश्नर सूरत में,सूरत के उद्यमियों से मिले और जाना परिस्थिति

textile news- उम्मीद बंधी अब कपड़ा उद्यमियों की समस्या छू हो जाएगी!!!

textile news- उम्मीद बंधी अब कपड़ा उद्यमियों की समस्या छू हो जाएगी!!!

सूरत
सूरत के कपड़ा उद्योग को जानने और जीएसटी के बाद कपड़ा उद्योग की परिस्थिति को समझने के लिए टैक्सटाइल कमिश्नर शुक्रवार को दो दिवसीय सूरत के दौरे पर थे।
टैक्सटाइल कमिश्नर मलय चंदन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को पहले दिन पांडेसरा सहित कई स्थानों पर जाकर टैक्सटाइल यूनिट संचालकों के मुलाकात कर कपड़ा उद्योग की वर्तमान परिस्थिति को समझा और हाल में उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़़ रहा है। इस बारे में बातचीत की। साथ में उन्होंने यार्न बैंक की मुलाकात की इस दौरान वहां उपस्थित उद्यमियों ने यार्न बैंक की सीमा दो करोड़़ रुपए से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए करने की मांग की।
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गांधी परिवार को नहीं मिलेगी SPG सुरक्षा

शनिवार को टैक्सटाइल कमिश्नर चैम्बर ऑफ कॉमर्स में कपड़ा उद्यमियों से मुलाकात कर जीएसटी के बाद उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी लेंगे।

textile news- उम्मीद बंधी अब कपड़ा उद्यमियों की समस्या छू हो जाएगी!!!
कपड़ा उद्यमी आशिष गुजराती ने बताया कि टैक्सटाइल कमिश्नर ने सूरत के कपड़ा उद्योग जाना और यहां की परिस्थिति को समझा।

महाराष्ट्रः फडणवीस पर उद्धव ठाकरे का तीखा हमला, शिवसेना झूठ बोलने वालों की पार्टी नहीं
उल्लेखनीय है कि सूरत का कपड़ा उद्योग पिछले कई समय से मंदी की चपेट मेें हैं। यहां के उद्यमी टफ की सब्सिडी जल्दी दिलाने और अन्य कई मांग कर रहे हैं। टैक्सटाइल कमिश्नर के इस दौरे से उन्हें उम्मीद बंधी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो