scriptTEXTILE NEWS- आरसेप के खिलाफ कपड़ा श्रमिक लिख रहे पत्र | TEXTILE NEWS- RCEP, LABOUR WRIRING LETTER | Patrika News

TEXTILE NEWS- आरसेप के खिलाफ कपड़ा श्रमिक लिख रहे पत्र

locationसूरतPublished: Oct 12, 2019 08:02:27 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

सूरत सहित देशभर में से लिखे जाएंगे पत्र

TEXTILE NEWS- आरसेप के खिलाफ कपड़ा श्रमिक लिख रहे पत्र

TEXTILE NEWS- आरसेप के खिलाफ कपड़ा श्रमिक लिख रहे पत्र


सूरत
एशिया के 14 देशों के बीच विचाराधीन रीजनल कोम्प्रहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप(आरसेप)समझौते के विरोध में शनिवार से सूरत के कपड़ा श्रमिकों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखना शुरू कर दिया है।
इस सिलसिले में फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में विविध वीविंग सोसायटी के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में आरसेप के कारण सूरत के कपड़ा उद्योग को होने वाले नुकसान पर चर्चा हुई। वीवर्स का कहना था कि आरसेप के कारण सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात के कपड़ा उद्योग को होगा और बड़ी संख्या में श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए कपड़ा उद्यमी इसके विरोध में स्थानीय सांसदों को पत्र लिखकर केन्द्र सरकार को समझाने की मांग करेंगे।

Surat News: टैक्सटाइल सिटी में कपड़े पर बनाया गया विश्व का पहला संपत्ति बिक्री दस्तावेज

फोगवा के प्रमुख अशोक जीरावाला ने बताया कि आरसेप के खिलाफ सूरत के विविध वीविंग सोसायटी से श्रमिकों ने पत्र लिखना शुरू किया है आगामी दिनों में भी अलग-अलग ढंग से विरोध जारी रहेगा। मीटिंग के दौरान आशिष गुजराती, रसिक कोटडिया, हरी कथीरिया सहित अन्य वीवर्स उपस्थित रहे।